वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
टेक्निकल सपोर्ट के लिए कुल 65 शिक्षक नामित
प्रखंड स्तर पर टेक्निकल सपोर्ट के लिए कुल 65 शिक्षकों को नामित किया गया है. इसमें पारू से चार, कांटी से पांच, कुढ़नी से चार, मीनापुर से चार, मड़वन से पांच, मशहरी से पांच, मुरौल से पांच, बंदरा से चार, कटरा से चार, गायघाट से चार, मोतीपुर से चार, साहेबगंज से चार, सकरा से चार, सरैया से तीन, औराई से तीन और बोचहां से तीन शिक्षकों को शामिल किया गया है. इस पहल से निश्चित रूप से जिले के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को बल मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है