रेल एसपी ने लिया सुरक्षा का जायजा, बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश

Instructions for strict action against miscreants

By LALITANSOO | July 9, 2025 7:58 PM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बंद के दौरान वंदे भारत सहित कुछ ट्रेनों को रोके जाने की सूचना मिलने पर रेल एसपी वीणा कुमारी ने बुधवार सुबह मुजफ्फरपुर जंक्शन का दौरा किया. उन्होंने जंक्शन पर सभी प्लेटफॉर्मों व सर्कुलेटिंग एरिया में घूमकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान मुजफ्फरपुर जंक्शन क्षेत्र में कोई भी बंद समर्थक या आंदोलनकारी नजर नहीं आए. बिहार बंद को लेकर रेलवे पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी थी. रेल एसपी के आदेश पर मुजफ्फरपुर सहित सभी 12 जिलों के रेल थानाध्यक्षों, डीएसपी और इंस्पेक्टरों को विशेष रूप से सतर्क किया गया था. रेलवे स्टेशनों, हॉल्ट्स, पुल-पुलिया और अन्य संवेदनशील स्थानों पर आरपीएफ, जीआरपी के अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए थे. स्टेशन का जायजा लेने के बाद रेल एसपी वीणा कुमारी सीधे आरपीएफ पोस्ट पहुंचीं. वहीं आरपीएफ और जीआरपी को समन्वय बनाकर बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ रेल डीएसपी मुख्यालय निधि कुमारी, जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version