इंटीग्रेटेड बीएड के छात्रों ने विवि में किया प्रदर्शन

बीआरएबीयू में इंटीग्रेटेड बीएड के छात्रों ने प्रदर्शन किया. अनियमित सत्र, विलंब से परीक्षा व रिजल्ट समेत अन्य मांगों को लेकर छात्र आक्रोशित थे.

By ANKIT | June 18, 2025 6:45 PM
an image

फोटो- दीपक वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू में इंटीग्रेटेड बीएड के छात्रों ने प्रदर्शन किया. अनियमित सत्र, विलंब से परीक्षा व रिजल्ट समेत अन्य मांगों को लेकर छात्र आक्रोशित थे. कहा कि सत्र 2021-25 की अबतक आठवें सेमेस्टर की परीक्षा हो जानी चाहिए थी, लेकिन सत्र की देरी के चलते अप्रैल में सातवें सेमेस्टर की परीक्षा हुई है. इसका रिजल्ट भी जारी नहीं किया गया है. छात्रों को डर है कि अगर विवि समय से परीक्षा व रिजल्ट नहीं देता है तो अगस्त में आने वाली शिक्षक भर्ती में शामिल नहीं हो पायेंगे. छात्रों ने कहा कि जब वे अपनी मांगों को लेकर परीक्षा नियंत्रक से भेंट करने की कोशिश किये ताे वे छात्रों पर ही भड़क गये. उन्होंने यह कहते हुए लौटा दिया कि यह छात्रों की समस्या नहीं है. छात्र नेता ओम प्रकाश ने कहा कि परीक्षा विभाग में एक कंट्रोलर व दो डिप्टी कंट्रोलर हैं.इसके बाद भी छात्रों का काम तेजी से नहीं हो पा रहा है.छात्रों को आश्वासन दिया गया कि एक सप्ताह में सातवें सेमेस्टर का रिजल्ट जारी हो जायेगा. साथ ही जुलाई के प्रथम सप्ताह में आठवें सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जायेगा. छात्रों ने कहा कि विवि के आश्वासन के अनुसार समस्याओं का समाधान नहीं करता है तो चरणबद्ध आंदोलन होगा. मौके पर आशीष बिहार, उज्जवल, अनुपम राज, प्रशांत, अभिषेक, पंकज, मंटू, नीरज, रितेश, यशराज, प्रियरंजन, साहिल, सृष्टि, प्रिया, निधि, रघुनाथ, आदित्य, अमन, सुमन व सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version