मुशहरी अंचल कार्यालय में दलालों की दखल, मंत्री बाेले-जांच कराइये

मुशहरी अंचल कार्यालय में दलालों की दखल, मंत्री बाेले-जांच कराइये

By Prabhat Kumar | May 18, 2025 7:18 PM
an image

अपर मुख्य सचिव ने एक पखवाड़े के भीतर रिपोर्ट डीएम से की तलब अंचल कार्यालय से जुड़े जावेद व उसके सहयोगी राजू साह की हत्या के बाद विभाग ने दिखायी सख्ती जावेद के निजी कार्यालय से कई हलका कर्मचारियों के सरकारी डोंगल हुए थे बरामद मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने मुशहरी अंचल कार्यालय के कार्यों में दलालों के दखल की जानकारी मिलने पर गंभीर रुख अपनाया है. उन्होंने विभागीय अपर मुख्य सचिव दीपक सिंह को पूरे मामले की जांच कर एक पखवाड़े के भीतर रिपोर्ट जिलाधिकारी से तलब करने का निर्देश दिया है. मंत्री सरावगी शनिवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे थे. इस दौरान आम लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुशहरी अंचल कार्यालय की कार्यप्रणाली व वहां दलालों की सक्रियता की शिकायत की. इसे गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने तत्काल अपर मुख्य सचिव से बात कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. गौरतलब है कि हाल ही में शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी जावेद व उसके सहयोगी राजू साह की हत्या हुई थी. पुलिस ने उनकी स्कूटी से भारी मात्रा में दाखिल-खारिज समेत राजस्व से जुड़े कई कागजात बरामद किये थे. इसके अतिरिक्त, जावेद के निजी कार्यालय से कई हलका कर्मचारियों के सरकारी डोंगल व रजिस्टर टू का मूल दस्तावेज भी बरामद होने की सूचना है. इस मामले में पुलिस ने अंचल कार्यालय के तीन कर्मचारियों सहित दर्जनभर लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि जावेद का मुशहरी अंचल कार्यालय पर वर्षों से दबदबा था और वह काम कराने के बदले मोटी रकम वसूलता था, जिसकी शिकायत निगरानी विभाग में भी दर्ज है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version