सालभर पहले एक गिरोह को तीन लाख रुपये रंगदारी देने की चर्चा ग्रामीण एसपी ने कहा – छोटू राणा गिरोह ने की है फायरिंग प्रतिनिधि, साहेबगंज यूट्यूब कॉमेडियन मो सैफुल्लाह के घर पर बीते सोमवार की सुबह हुई तोबड़तोड़ फायरिंग को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. एक ओर जहां रंगदारी नहीं देने के कारण छोटू राणा गिरोह द्वारा फायरिंग किये जाने की बात पुलिस-प्रशासन द्वारा कही जा रही है, वहीं आम चर्चा है कि एक अन्य लोकल गिरोह द्वारा फायरिंग की गयी है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों ने फायरिंग करने वाले नकाबपोश बदमाशों की पहचान कर लेने का दावा किया है़ परंतु भयवश कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें, तो दोनों बदमाशों के दोनों हाथों में दो-दो पिस्तौल थी. दोनों एक साथ दोनों पिस्तौल से फायरिंग कर रहे थे. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि छोटू राणा गिरोह ने फायरिंग की है़ लेकिन आम चर्चा के अनुसार, एक दूसरे लोकल गिराेह द्वारा फायरिंग की गयी है़ सालभर पहले एक लोकल आपराधिक गिरोह को तीन लाख रुपये रंगदारी दी जा चुकी है. जानकारी हो कि फायरिंग में यूट्यूब कॉमेडियन मो सैफुल्लाह बाल-बाल बच गये थे. उनके घर फायरिंग करने के बाद भागने के दौरान नवानगर के झपही देवी के पास रामजी दास को गोली मार दी गयी थी़ बांह में गोली लगने से मुजफ्फरपुर में इलाजरत है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है़
संबंधित खबर
और खबरें