निगरानी करेगा दिव्यांगता प्रमाणपत्र में गड़बड़ी की जांच

Investigation of irregularities in disability certificate

By ANKIT | July 10, 2025 8:36 PM
an image

मुजफ्फरपुर. प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से चयनित अलग-अलग विषयों के सहायक प्राध्यापकाें के अनुभव व दिव्यांगता प्रमाणपत्र में गड़बड़ी की शिकायत निगरानी से की गयी है. इसमें फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर विश्वविद्यालयाें में योगदान देने की शिकायत की गयी है. शिकायत के बाद विश्वविद्यालयों में अबतक इसकी जांच शुरू नहीं हो सकी. अब निगरानी इसकी जांच शुरू करेगा. आयाेग की ओर से नियुक्ति में फर्जी प्रमाण पत्राें के उपयाेग किए जाने की आशंका व्यक्त की गयी थी. जिले के राकेश कुमार ने बताया कि अनुभव प्रमाण पत्र पर 10 अंक निर्धारित हैं. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियाें ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन किया है. दिव्यांगता प्रमाणपत्र और इडब्ल्यूएस कोटि के गलत प्रमाणपत्र भी लगाये गये हैं. ऐसे में निगरानी जांच के लिए शिकायत की गयी है. जांच के बाद बड़ी गड़बड़ी पकड़ में आयेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version