आंगनबाड़ी केंद्र पर गलत सूई से मासूम की मौत का आरोप: जांच टीम गठित, एक सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट वरीय संवाददाताए मुजफ्फरपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर कथित तौर पर गलत सूई दिए जाने से चार माह के एक मासूम बच्चे की मौत के मामले में जांच टीम गठित कर दी गई है. इस टीम को एक सप्ताह के अंदर जांच पूरी कर रिपोर्ट सिविल सर्जन (सीएस) को सौंपने का निर्देश दिया गया है. जांच टीम में पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) प्रभारी भी शामिल हैं. परिजनों का आरोप: बुखार में भी दी सूई, आधे घंटे में बिगड़ी हालत यह घटना शिवराहा वासुदेव निवासी देवलाल राय और उनकी पत्नी पूनम देवी के साथ हुई. पूनम देवी ने आरोप लगाया है कि 23 जुलाई को एएनएम (सहायक नर्स मिडवाइफ) ने उन्हें बच्चे के साथ बुलाया था. पूनम देवी ने एएनएम को बताया था कि बच्चे को बुखार है और इसलिए अभी सूई न दी जाए. इसके बावजूद एएनएम ने बच्चे को सूई दे दी. सूई देने के आधे घंटे के भीतर ही बच्चे की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. पूनम देवी ने दृढ़ता से दावा किया है कि गलत सूई के कारण ही उनके बच्चे की मौत हुई है. इस मामले को लेकर पूनम देवी ने अहियापुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें एक एएनएम को नामजद किया है. पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें