लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करें अनुसंधानक : एसएसपी

लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करें अनुसंधानक : एसएसपी

By ABHAY KUMAR | April 2, 2025 9:52 PM
an image

सरैया थाना का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश प्रतिनिधि, सरैया एसएसपी सुशील कुमार ने बुधवार की शाम सरैया थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कंप्यूटर कक्ष, फिर सिरिस्ता, हाजत के बाद फाइलों का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिया. उसके बाद थाना प्रभारी के कक्ष में बैठकर लंबित मामलों की समीक्षा की. इस दौरान प्रशिक्षु आइपीएस सुश्री गरिमा, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन तथा पारू अंचल इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा की उपस्थिति में सभी अनुसंधानकों से उनके केस के मामले की समीक्षा कर निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. ज्यादा लंबित मामलों के अनुसंधानक को फटकार लगायी. रामनवमी में सुरक्षा व्यवस्था तथा विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिया. इसके अलावा लंबित कुर्की एवं वारंट का तामिला कर केस को निष्पादित करने का आदेश दिया. वहीं फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, एसआइ सत्येंद्र पांडेय, अखिलेश्वर पाठक, राजपत कुमार, सुकेश्वर यादव, पवन पासवान, जितेंद्र सिंह, सुनीता कुमारी सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version