विधान परिषद में उठा विस्थापित परिवारों का मुद्दा

विधान परिषद में उठा विस्थापित परिवारों का मुद्दा

By ABHAY KUMAR | March 12, 2025 9:58 PM
an image

औराई व कटरा प्रखंड में बागमती बांध की वजह हो रही परेशानी औराई. तिरहुत स्नातक से विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी ने बुधवार को औराई एवं कटरा प्रखंड में बागमती बांध की वजह से दोनों बांध के भीतर पूर्व में रैयती या सरकारी भूमि में बसे गरीब भूमिहीन मुआवजा नहीं मिलने से बांध किनारे रहने को विवश है़ं उन्हें भूमि एवं आवास देने की मांग सदन में करते हुए कहा कि बांध की दोनों तरफ एक हजार से अधिक दलित-महादलित परिवार नारकीय स्थिति में बिना शौचालय, पानी-बिजली के तिरपाल या बांस से बने घर में रहने को विवश है़ं जवाब में भूमि एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने सदन में जवाब देते हुए स्वीकार किया कि बागमती के बांध की वजह से विस्थापित सभी गरीबों को अब तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गयी़ सभी परिवारों को चिन्हित कर अभियान बसेरा-2 के तहत राज्य सरकार को इस कार्यक्रम के तहत अब तक कुल 1,23,760 वास भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जिनमें से अब तक कुल 41,938 वास भूमिहीन परिवारों को वास भूमि उपलब्ध करा दी गयी है. मंत्री ने कहा कि कार्यालयों के विघटन के फलस्वरूप पुनर्वासन एवं व्यवस्थापन कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है, जिसे जल्द करने का प्रयास जारी है. वहीं विस्थापितों की लड़ाई लड़ने वाले दीनबंधु क्रान्तिकारी ने कहा कि महेशवारा, अतरार, अमनौर, बभनगामा में ही सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन उपलब्ध है़ सरकार जब चाहे सभी का सर्वे कर बसा सकती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version