Muzaffarpur News: BRABU में शुरू हुआ आईटी सेल, खत्म होंगी पेंडिंग समस्याएं
BRABU: विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने आइटी सेल का शुभारंभ किया. कुलपति ने कहा कि आइटी सेल की स्थापना से स्टूडेंट्स को लाभ होगा. आइटी सेल परीक्षा विभाग में होने से पेंडिंग सुधार से लेकर अन्य समस्याओं का निष्पादन तुरंत हो जायेगा.
By Aniket Kumar | November 17, 2024 11:16 AM
Muzaffarpur News: BRABU के परीक्षा विभाग में कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने आइटी सेल का शुभारंभ किया. वीसी ने परीक्षा नियंत्रक कक्ष के सामने स्थापित आइटी सेल का फीता काटकर उद्घाटन किया. कुलानुशासक प्रो बीएस राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान के साथ ही अन्य पदाधिकारी व कर्मचारियों ने आइटी सेल की शुरुआत पर खुशी जाहिर की. कुलपति ने कहा कि आइटी सेल की स्थापना से स्टूडेंट्स को लाभ होगा. परीक्षा विभाग के कामकाज का तरीका बदलेगा. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि आइटी सेल परीक्षा विभाग में होने से पेंडिंग सुधार से लेकर अन्य समस्याओं का समाधान तुरंत हो जायेगा. आइटी सेल को संसाधनों से लैस किया जा रहा है। ताकि छात्र-छात्राओं की समस्याओं को तुरंत दूर किया जा सके.
पदाधिकारियों की देख-रेख में होगा समस्याओं का समाधान
आइटी सेल के विवि में होने से विभिन्न जिलों, सीतामढ़ी, बेतिया, मोतिहारी, बगहा, शिवहर, वैशाली से समस्याओं को लेकर आने वाले स्टूडेंट्स को लाभ मिलेगा. पहले पेंडिंग रिजल्ट में सुधार के लिए आवेदन लेकर उसे गणित विभाग में स्थित आइटी सेल को भेजा जाता था. अब यह परीक्षा विभाग में ही रहेगा. पदाधिकारियों की देख-रेख में समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकेगा.
कुलपति ने कहा कि यहां नियुक्त कर्मचारी छात्रों की ओर से आने वाले शिकायती आवेदन की रिसीविंग देंगे. वे ये भी बताएंगे कि उस समस्या का समाधान कितने दिनों में हो जायेगा. विभाग के स्तर से डेडलाइन के भीतर समस्याओं के समाधान की मॉनीटरिंग भी होगी. विवि से बाहर रिजल्ट में सुधार के कार्यों की जानकारी मिलने पर वीसी ने आपत्ति जतायी. कहा कि अब आइटी सेल में ही सुधार से संबंधित सभी कार्यों का समाधान होगा.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.