बरुराज थाना परिसर के जमादार भवन को राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा मिले

Jamadar Bhawan should get the status of national heritage

By Vinay Kumar | July 1, 2025 9:04 PM
an image

एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी ने सीएम को भेजा पत्र उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर एमएलसी बंशीधर ब्रजवासी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बिहार के प्रथम शहीद वारिस अली के सम्मान में बरुराज थाना परिसर स्थित जमादार निवास को राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर स्मारक निर्माण करने का अनुरोध किया है. एमएलसी ने कहा है कि बिहार के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद वारिस अली ने अंग्रेजी शासन के विरुद्ध अपने प्राणों की आहुति दी थी और मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए संघर्षरत रहे. उनका यह बलिदान बिहार के गौरवशाली इतिहास का एक उज्ज्वल अध्याय है. बरुराज थाना के जमादार निवास में उन्होंने अपने सेवाकाल का महत्वपूर्ण समय बिताया था. यह स्थान आज भी उनके जीवन और संघर्ष की स्मृति से जुड़ा हुआ है. इस भवन को संरक्षित करते हुए उसे राष्ट्रीय धरोहर का दर्जा प्रदान किया जाये. साथ ही प्रशासनिक स्तर पर उनका शहादत दिवस मनाया जाये. यह पहल स्वतंत्रता संग्राम के वीरों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version