पिकअप चोरी के आरोपी की तलाश में झारखंड पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची

Jharkhand police reached Muzaffarpur

By SUMIT KUMAR | July 22, 2025 8:40 PM
an image

संवाददाता, मुजफ्फरपुर झारखंड के गोड्डा जिले की पुलिस मंगलवार को मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र स्थित सादपुरा पहुंची. पुलिस ने यहां एक गैरेज संचालक इरफान डेंटर के घर पर छापा मारा, लेकिन वह फरार मिला. गोड्डा जिला पुलिस के अनुसार, 18 जून को गोड्डा नगर थाना क्षेत्र से एक पिकअप चोरी हो गई थी. इस संबंध में वाहन मालिक ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जांच में सामने आया कि चोरी की गई पिकअप को शेरपुर स्थित न्यू मोटर्स के मालिक इरफान डेंटर को बेचा गया था. इरफान सादपुरा में भी एक गैरेज चलाता है. इसी सूचना पर गोड्डा जिला पुलिस की एक विशेष टीम मुजफ्फरपुर पहुंची. यहां काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस के सहयोग से आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की गई. हालांकि, इरफान अपने घर से फरार मिला और उसका घर भी बंद पाया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम वापस लौट गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version