कांवरिया सेवा शिविर संघ की ओर से बैठक माधव 18 मुजफ्फरपुर. बाबा गरीबनाथ धाम कांवरिया सेवा शिविर संघ की ओर से सावन माह को लेकर सभी शिविर संचालकों की बैठक अतिथि विवाह भवन में हुई़ इसकी अध्यक्षता विकाश गुप्ता आदित्य ने की़ बैठक में सावन महीने में शिविर में होने वाली समस्याओं के संदर्भ में डीएम और अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर मदद लेने की बात कही गयी. साथ ही कहा गया कि भक्तों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी़ त्रिदेव बोलबम सेवा शिविर, बाला जी परिवार, भारतीय सेवा दल, पुरानी गुदरी कांवरिया सेवा संघ, साहु रोड कांवरिया सेवा शिविर, कल्पना महावीर मंदिर बोलबम सेवा समिति, हरिसभा चौक कांवरिया शिविर, मां गायत्री कांवरिया शिविर, बगलामुखी कांवरिया शिविर, महाकाल सेवा शिविर, अनमोल सेवा शिविर, युवा बोलबम सेवा समिति, ऊं सेवा दल, शिव पार्वती सेवा मंच, आप और हम साई सेवा संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से विकास गुप्ता आदित्य को संयोजक और अमरेंद्र कुमार अमर, विक्रम कुमार, पवन कुमार और सज्जन कुमार अग्रवाल को उप संयोजक बनाया गया.
संबंधित खबर
और खबरें