प्रतिनिधि, मड़वन मुजफ्फरपुर-मोतिहारी हाइवे पर सोमवार की देर रात पानापुर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप वाहन से कुचलकर एक युवक की मौत हो गयी़ उसकी पहचान करजा थाना क्षेत्र के द्वारिकनाथपुर निवासी 27 वर्षीय प्रिंस कुमार के रूप में हुई है़ बताया गया कि प्रिंस अपने मामा के घर मोतिहारी से देर रात सदर थाना क्षेत्र के भवानी नगर स्थित डेरा लौट रहे थे़ इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में धक्का मारकर भाग निकला़ हादसे के बाद देर तक वह हाइवे पर ही पड़े रहे़ हालांकि किसी राहगीर द्वारा डायल 112 को सूचना दी गयी़ बाद में कांटी थाने की डायल 112 पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया़ पोस्टमार्टम से शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया़ उसे एक चार वर्ष और दूसरा एक महीने का पुत्र है़ शव आते ही बच्चों के साथ पत्नी दहाड़ मारकर रोने लगी़ लोगों ने बताया कि युवक सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर में सोने-चांदी की दुकान चलाता था़ प्रिंस काफी मिलनसार था़ वह चैती छठ में अपने गांव द्वारिकनाथपुर आया था़ देर शाम पहुंचे कांटी विधायक इस्राइल मंसूरी ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया़
संबंधित खबर
और खबरें