Kartik Purnima 2020 को लेकर प्रशासन का बड़ा फैसला, यहां नहीं चलेगा नाव
Kartik Purnima 2020, Muzaffarpur news : कार्तिक पूर्णिमा के दिन निजी नाव के परिचालन पर पर पूरे जिले में रोक लगा दी गयी है. एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार व एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास ने अपने अपने क्षेत्र में इसके अनुपालन को लेकर आदेश जारी किया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2020 7:47 AM
Kartik Purnima 2020 : कार्तिक पूर्णिमा के दिन निजी नाव के परिचालन पर पर पूरे जिले में रोक लगा दी गयी है. एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार व एसडीओ पश्चिमी अनिल कुमार दास ने अपने अपने क्षेत्र में इसके अनुपालन को लेकर आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि नदी व तालाब में गहराई में जाने पर रोक लगायी जाये. टूटे तटबंध, दलदल वाले घाटों के भीड़ नहीं लगे, सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ को अपने क्षेत्र में इसका अनुपालन कराने के निर्देश दिये गये है.
बता दें कि इस साल कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को मनाई जाएगी. वहीं, इस दिन चद्र ग्रहण भी लग रहा है. पूर्णिमा तिथि 29 नवंबर की दोपहर 12 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 30 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगी.
इससे पहले बिहार सरकार की ओर से कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर सभी जिलों को निर्देश दिया गया है. गृह विभाग ने कहा कि जिला प्रशासन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाये. लोगों को बताया जाये कि नदी में सार्वजनिक रूप से स्नान करने और एक साथ एकत्र होने से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ेगा. नदी घाट या सार्वजनिक स्थान पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, बुखार वाले लोग या गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को आने की अनुमति नहीं रहेगी. बसों में भीड़-भाड़ को लेकर जागरूक किया जाये.