खादी भंडार में चल रहे महायज्ञ में श्रद्धालुओं की रही काफी भीड़ उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर खादी भंडार सभागार में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में आहूत श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ के चौथे दिन शुक्रवार को पूर्णाहुति हुई. इस मौके पर काफी संख्या में सुहागिन महिलाओं और भक्तों के द्वारा 11 करोड़ बार माता ललिता को स्मरण कर अर्चन किया गया. बिहार के विकास, देश की प्रगति, विश्व शांति और गरीब कल्याण के उद्देश्य से आयोजित महायज्ञ में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और वाराणसी से आये विद्वान पुरोहितों ने सिंदूर महायज्ञ कर अनुष्ठान को संपन्न कराया. पूर्णाहूति में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र सांसद नीरज शेखर, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधान पार्षद डाॅ संजय मयुख, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक अनिल ठाकुर, आरएसएस के उत्तर क्षेत्र के प्रांत प्रमुख रविशंकर, सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, प्रकाश रंजन शाही, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, सुरेंद्र कुशवाहा, भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, भाजपा नेता देवांशु किशोर, अभय चौधरी, विजय सिंह चुन्नू, प्रो ममता रानी, डाॅ ओपी राय, रंगीश ठाकुर, अर्चना ठाकुर, सोनू मिश्रा, रजनीकांत शुक्ला, मनोरंजन कुशवाहा, अनिकेत झा, सौरभ भारती पासवान व मनोज सिंह मौजूद रहे. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि पूरा संसार आज भारत की शक्ति को स्वीकार कर रहा है. इसका कारण सनातन की शक्ति है. बिहार सीता माता का मायका है. यहां सनातन धर्म का विरोध करने वालों की कोई हैसियत नहीं है. बिहार के प्रत्येक प्रखंड में सिंदूर महायज्ञ का आयोजन होगा. लोगों के भारी उत्साह से मन आह्लादित सांसद नीरज शेखर ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लोगों के भारी उत्साह से मन आह्लादित है. पिछले 11 वर्षों में देश बहुत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ा है. सनातन में सबका सम्मान सुनिश्चित है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ संजय मयूख ने कहा कि सनातन धर्म में सबका सम्मान है. पूरे देश में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह युवा वर्ग को भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश की ताकत बढ़ी है. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक अनिल ठाकुर ने कहा कि बिहार माता ललिता के आशीर्वाद से प्रफुल्लित है. आरएसएस के उत्तर क्षेत्र के प्रांत प्रमुख रविशंकर ने कहा कि भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण हेतु सबको प्रयास करना चाहिये. सवर्ण आयोग के अध्यक्ष डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और युवा चेतना के संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक सनातन धर्म को जगाने का जो संकल्प लिया है, वह अनुकरणीय है. राष्ट्र की प्रगति के लिये समर्पित भाव से काम करेंयुवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हम भारत मां की संतान हैं. हमे राष्ट्र के प्रगति हेतु समर्पित भाव से काम करना है. युवा वर्ग को संकल्पित भाव से राष्ट्र विरोधी शक्तियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा. बिहार की धरती क्रांति और शांति की भूमि है. हम पूरी ताक़त के साथ सनातन के साथ खड़े हैं. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में पहली बार आयोजित सिंदूर महायज्ञ सफल रहा. भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी महापुरुष हैं. इन्होंने पूरे देश में सनातन धर्म का अलख जगा रखा है. विधान पार्षद बृजभूषण ब्रजवासी ने कहा कि सिंदूर महायज्ञ में पूरे तिरहुत प्रमंडल से लोगों की भागीदारी रही. आगंतुकों का स्वागत प्रकाश रंजन शाही ने किया. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद माता राजराजेश्वरी मंदिर और बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजन किया. फोटो – दीपक – 36-37
संबंधित खबर
और खबरें