राजस्व महाअभियान
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
हर घर तक पहुंचेगी सुविधा
अभियान के दौरान इन मसले पर कार्य किया जायेगा
ऑफलाइन जमाबंदी को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाना
संयुक्त जमाबंदी के मौखिक बंटवारे के बावजूद अंशधारकों के नाम से अलग जमाबंदी सुनिश्चित करना
शिविरों का आयोजन व आवेदन की प्रक्रिया
प्रत्येक पंचायत के सरकारी या अन्य सरकारी भवनों में हल्कावार विशेष शिविर लगाये जाएंगे. इन शिविरों में भरे हुए आवेदन प्रपत्र जरूरी कागजातों के साथ जमा किए जा सकेंगे. प्रत्येक हलका में कम से कम सात दिनों के अंतराल पर दो तिथियों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिससे लोगों को आवेदन पत्र भरने और जमा करने के लिए पर्याप्त समय मिल सके. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री संजय सरावगी ने इस अभियान को राज्य सरकार की एक अत्यंत महत्त्वाकांक्षी पहल बताया है. उन्होंने कहा कि अभियान के प्रत्येक चरण में समयबद्धता, पारदर्शिता व नागरिक सुविधा का विशेष ध्यान रखा जायेगा. अभियान से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की वेबसाइट ttps://biharbhumi.bihar.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा, विभाग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इस संबंध में जरूरी जानकारियां दी जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है