Land Registry: मुजफ्फरपुर में कल तक स्लॉट बुक, जानें जमीन रजिस्ट्री कराने वालों की कितनी दस्तावेज पेंडिंग
Land Registry: नियम में बदलाव से संबंधित सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई टलने के बाद भी भीड़ से नहीं मिल रही मुक्ति, रात दस बजे तक खुला रहा ऑफिस
By Radheshyam Kushwaha | September 26, 2024 7:16 AM
Land Registry: मुजफ्फरपुर. जमीन रजिस्ट्री के नियम में बदलाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आठ अक्तूबर तक टल गयी है. बावजूद, जमीन की खरीद-बिक्री करने वालों की भीड़ नहीं कम रही है. बुधवार को भी काफी भीड़ उमड़ी. लगभग 300 दस्तावेजों की रजिस्ट्री हुई. इसके बावजूद अभी भी पांच सौ के आसपास दस्तावेज पेंडिंग है.
बुधवार को 300 के आसपास रजिस्ट्री होने के कारण रात के 10 बजे तक ऑफिस खुला रहा. दूसरी तरफ, रजिस्ट्री के लिए मिलने वाला ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट का स्लॉट 27 सितंबर तक के लिए बुक हो गया है. अब रजिस्ट्री कराने वाले को 28 या फिर इसके बाद की तिथि मिलेगी.
दो पक्ष आपस में भिड़े, हुई मारपीट
बुधवार की दोपहर में जमीन रजिस्ट्री करने व कराने पहुंचे दो पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं के बाद मारपीट हो गयी. रजिस्ट्री ऑफिस परिसर से शुरू विवाद कलेक्ट्रेट तक पहुंच गया. दोनों पक्ष में शामिल चार से पांच लोग एक-दूसरे के बीच गाली-गलौज करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे.
हालांकि, मारपीट की घटना के बाद जैसे ही मौके पर आसपास में तैनात सुरक्षाकर्मी पहुंचे कि सभी वहां से बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. बताया जाता है कि एसकेएमसीएच के आसपास किसी प्लॉट की रजिस्ट्री में गड़बड़ी करने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. दोनों में से किसी पक्ष ने पुलिस में इसकी शिकायत नहीं की है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.