बिहार में पांव जमा रहा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग, मजदूर बन रहे हैं शूटर, निशाने पर हैं सलमान खान 

बिहार में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह पिछले तीन वर्षों से अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है. उत्तर बिहार में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर रंगादारी मांगने के कुछ मामले भी सामने आए हैं.

By Anand Shekhar | April 17, 2024 9:55 PM
feature

पवन प्रत्यय, मुजफ्फरपुर. फिल्म अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर फायरिंग मामले में शूटर विक्की गुप्ता व सागर पाल की गुजरात से गिरफ्तारी के बाद उत्तर बिहार के जिला पश्चिम चंपारण में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के पैर जमे होने के सबूत सामने आ गए हैं.  पकड़े गए दोनों शूटर पश्चिम चंपारण के गौनाहा थाने के मसही गांव के रहने वाले हैं.  

जुलाई 2021 में प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट को आधार मानें तो बिश्नोई ने 2020 में सलमान खान को मारने की योजना बनाई थी. कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के गुरू नरेश शेट्टी को इसे अंजाम देना था.  दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद काला जठेड़ी हाल ही लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज से शादी कर सुर्खियों में भी रहा था. जठेड़ी के गुरु नरेश शेट्टी जनवरी 2020 में मुंबई में रुका था. सलमान खान को टारगेट करने के लिए उसके घर की रेकी भी की थी. इस योजना में असफल होने के बाद उसने पश्चिमी चंपारण निवासी शूटर विक्की गुप्ता व सागर पाल को ‘ टास्क ‘ दिया. इससे सवाल खड़ा हो जाता है कि उत्तर बिहार में क्राइम की एक नई दुनिया फिर से पनपने लगी है.  

गोपालगंज में कई बड़े कारोबारियों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गई रंगदारी इस बात का प्रमाण भी है. मांगी जा चुकी है. पुलिस इस गिरोह में शामिल आधा दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पिछले तीन साल से यहां बिश्नोई गैंग पांव जमा रहा है और नये लड़कों को गैंग में शामिल कर रहा है.

पंजाब, हरियाणा, राजस्थान दिल्ली एनसीआर , यूपी के बाद उत्तर बिहार खासकर यूपी से सटे जिलों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की सक्रियता से उत्तर बिहार के बड़े और हाई प्रोफाइल कारोबारी दहशत में हैं.  पुलिस अधिकारियों की मानें, तो ट्रेवल एजेंट, अस्पताल मालिक, डायमंड कारोबारी, रेस्टोरेंट मालिक को वह अपना आसान शिकार समझता है. चंपारण से सटे जिला गोपालगंज में कई बड़े कारोबारियों से लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर मांगी गयी रंगदारी इस बात का प्रमाण भी है.   

मजदूर से शूटर बन गये सागर और विक्की

बिश्नोई गैंग चंपारण में चर्चित होने लगा है. रोजी रोजगार की तलाश में भटकने वाले युवक बिश्नोई गैंग के सदस्य बन रहे हैं और ऐसे ऐसे कारनामे कर रहे हैं कि पूरे देश में हड़कंप मच रहा है. सीधे सादे दिखने वाले मसही के सागर पाल और विक्की गुप्ता महज 20 से 24 साल की उम्र के हैं, लेकिन जिस दुस्साहस से दोनों ने अभिनेता सलमान खान के घर फायरिंग कर दहशत फैला दी उससे पूरा देश सन्न है. सहज रूप से कई को ये विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिन युवकों के नाम फायरिंग मामले में आ रहे हैं वो मसही के हो सकते हैं.

लेकिन, ऐसा हुआ और सोमवार की रात जब पुलिस सागर और विक्की के परिजनों को हिरासत में ली तो सारा का सारा मामला खुलकर सामने आ गया. गांव से लेकर गौनाहा थाना तक इस बात की चर्चा होती रही की दोनों को बिश्नोई गैंग में सलमान खान के घर पर ट्रायल के लिए तो कही फायरिंग नही करायी गयी. चर्चा ये भी है कि रोजी रोजगार की तलाश में पहुंचने वाले सागर और विक्की ने मसही से मुंबई तक अंडरवर्ल्ड का सफर तय कर लिया.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मांगी थी रंगदारी

बता दें कि विगत वर्ष मार्च 2023 में नरकटियागंज के गल्ला व्यवसायी विनोद कुमार जायसवाल से एक करोड़ की रंगदारी की मांग बिश्नोई गैंग के नाम पर की गयी थी. इसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. गिरफ्तार युवकों में एक उतराखंड का भी युवक शामिल है. वहीं अक्टूबर 2023 में बिश्नोई गैंग के दो सदस्यों को रक्सौल सीमा पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि 12 नवंबर 2023 को सिकटा से सटे नेपाल के कस्बाई बाजार भिस्वा में कॉस्मेटिक व्यवसायी से बिश्नोई गैंग के नाम पर 15 लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version