वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पंचायत उप निर्वाचन 2025 में बज्रगृह की सुरक्षा में इलेक्ट्रॉनिक लॉक उपयोग करने के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम काे निर्देश जारी किया है. बताया कि बज्रगृह को बंद किये जाने व खोले जाने के समय के अनुश्रवण व पारदर्शिता स्वरूप सभी संबंधित को अलर्ट किये जाने के उद्देश्य से किया गया है. इसको लेकर पटना के एजेंसी को जिम्मेवारी दी गयी है. एजेंसी के प्रतिनिधि इस लॉक को मतदान के बाद बज्रगृह बंद करने व मतगणना के दिन खोलने के दौरान मौजूद रहेंगे. इस लॉक को सीसीटीवी कैमरे से संबद्ध किया जायेगा. ताकि इसकी निगरानी की जा सके. इसका नोटिफिकेशन पोर्टल पर दिखेगा, जिसका यूजर आइडी व पासवर्ड एजेंसी द्वारा लिंक पदाधिकारी को उपलब्ध होगा. अभ्यर्थी को भी इससे अवगत कराया जायेगा. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी संबंधित अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर एजेंसी को उपलब्ध करायेंगे. इसका उद्देश्य चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के बीच पारदर्शिता बनी रहे. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह डीएम के पास भी इसे देखने का विकल्प रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें