रांची के खेलगांव स्थित नामकुम आर्मी कैम्प में थे पदस्थापित खेलगांव स्थित आवासीय परिसर में ही सुबह में मिला शव सकरा़ प्रखंड की जगदीशपुर बघनगरी पंचायत के सरैया गांव निवासी व रांची में सेना के लेफ्टीनेंट कर्नल पद पर पदस्थापित दिवाकर सिंह (48) की मंगलवार की सुबह रांची में मौत हो गयी. उनका शव उनके आवासीय परिसर में ही मिला. उनकी मौत की सूचना मिलते ही गांव के लोग गम में डूब गये. फिर घटना की सूचना रांची पुलिस एवं सेना के अधिकारियों को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया गया कि वे लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर रांची के खेलगांव स्थित नामकुम आर्मी कैम्प में पदस्थापित थे. वे पत्नी एवं पुत्री के साथ खेलगांव स्थित आवासीय परिसर में रहते थे. मंगलवार की सुबह आवासीय परिसर में उनका शव देखा गया. पत्नी ने मामले की सूचना स्थानीय पुलिस एवं सेना के अधिकारियों को दी. शव का रांची में ही अंतिम संस्कार किया जायेगा़
संबंधित खबर
और खबरें