-एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी का निरीक्षण करने पहुंचे प्रधान सचिव
एसकेएमसीएच के क्रिकेट ग्राउंड में बनेगा हेलीपैड :
केंद्रीय मंत्री के आगमन के मद्देनजर एसकेएमसीएच के क्रिकेट ग्राउंड में हेलीपैड बनाया जाएगा. डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसडीएम पूर्वी अमित कुमार, प्राचार्य प्रो आभा रानी सिन्हा, अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा, उपाधीक्षक डॉ सतीश कुमार आदि ने हेलीपैड बनाने वाली जगह को लेकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीएम पूर्वी को कॉन्ट्रैक्टर को हेलीपैड का काम शुरू करने का निर्देश दिया. संभावित कार्यक्रम को लेकर गुरुवार की दोपहर डीडीसी व एसडीएम निरीक्षण करेंगे.एसकेएमसीएच के रोड को करायें चौड़ा
एसीएस होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र भी पहुंचे. यहां भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आगमन संभावित है. एसीएस ने रेडियोथेरेपी ब्लॉक का निरीक्षण किया और फिर आईसीआईसीआई भवन पहुंचे. उन्होंने पीकू के चौथे तल पर लैब का काम देखा. एसकेएमसीएच व होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में मरीजों की भीड़ देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की है. वहीं एसकेएमसीएच के रोड के चौड़ीकरण की बात भी उन्होंने कही. इस दौरान डॉ तूलिका, डॉ बुरहान, एसएन पाठक आदि मौजूद थे. एसीएस ने कैंसर अस्पताल के प्रभारी अधिकारी को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सबसे पहले होमी भाभा कैंसर अस्पताल पहुंचेंगे. वे वहां 15 मिनट रेडियोथेरेपी ब्लॉक का निरीक्षण करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है