10 को लोक अदालत, हुई तैयारी बैठक

10 को लोक अदालत, हुई तैयारी बैठक

By Premanshu Shekhar | April 22, 2025 8:52 PM
an image

सुलहनीय आपराधिक वादों में निर्गत नोटिस की कोर्टवार समीक्षा की संवाददाता, मुजफ्फरपुर 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत लगेगी. इसकी सफलता के लिए एडीआर भवन में न्यायिक पदाधिकारियों के साथ बैठक की गयी. अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जय श्री कुमारी ने की. सुलहनीय आपराधिक वादों में निर्गत नोटिसों की कोर्टवार समीक्षा की गयी. सभी ने अपनी कोर्ट से जारी नोटिस के बारे में बताया. इनके निपटारे के लिए चिन्हित वादों पर चर्चा हुई. सभी न्यायिक पदाधिकारियों को ज्यादातर मामलों में सुलह कराने की बात कही गयी. साथ ही न्यायिक पदाधिकारियों को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए नोटिस का तामिला ससमय कराने की बात कही गयी. चिन्हित वादों के संदर्भ में तिथि निर्धारित कर पक्षकारों को बुलवाकर प्री-सीटिंग कर उन्हें समझा कर केस के निपटारे की भी बात कही. पूर्व में सुलहनामा आवेदन अभिलेख पर उपलब्ध है या अभिलेख में दाखिल किया गया है, वैसे वादों में पक्षकारों पर निर्गत नोटिसों का तामिला के आधार पर निपटारा हेतु न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version