डीएम ने किया मतदाता जागरूकता इवेंट का उद्घाटन, पढ़िए जीविका दीदियों को लेकर क्या कहा

Lok Sabha Elections 2024 मतदान केंद्रों पर हर तरह की सुविधा दी गई हैं, ताकि गर्मी में लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

By RajeshKumar Ojha | May 16, 2024 10:11 PM
an image

Lok Sabha Elections 2024 स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता अभियान मेगा इवेंट का आयोजन गुरुवार को जीविका द्वारा राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र के सभागार में किया गया. जिसमें काफी संख्या में जीविका दीदियां शामिल हुईं. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर डीएम सुब्रत कुमार सेन, उपविकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, एडीएम सुधीर कुमार, लीची अनुसंधान केंद्र के प्रशासनिक अधिकारी शुभम सिन्हा, आइसीडीएस की डीपीओ चांदनी कुमारी, जीविका की डीपीएम अनीशा के साथ उत्तम संकुल स्तरीय संघ की दीदियों ने संयुक्त रूप से किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि जिले भर में जीविका दीदियों की संख्या काफी है. करीब 52 हज़ार समूहों के माध्यम से हर घर जीविका दीदियां दस्तक दे रही हैं और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में मतदान प्रतिशत में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर हर तरह की सुविधा दी गई हैं, ताकि गर्मी में लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने जीविका दीदियों से घर-घर जाकर मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की. इस मोके पर रंगोली स्लोगन और गायन प्रतियोगिता के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया. संगम संकुल स्तरीय संघ की दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई.

अतिथियों का स्वागत करते हुए जिला परियोजना प्रबंधक अनीशा ने कहा कि जीविका जिला प्रशासन की देखरेख में स्वीप गतिविधियों को बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ा रही है और उम्मीद है कि दोनों ही लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी. संचालन संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने किया. इस मौके पर रितेश कुमार, अभिजीत कुमार, नूरी जमाल, आनंद शंकर, शोभा साह, मुन्ना कुमार, चंद्र प्रभात, राजेश कुमार , जेबा कैसर, मसरूर अहमद, अमरीन आजाद, अरविंद कुमार, राजा कुमार, निशांत कुमार सहित कई जीविका दीदियां उपस्थित थीं. यहां चित्रकला प्रतियोगिता में रिचा कुमारी प्रथम, अंशु कुमारी द्वितीय, खुशनुमा खातून तृतीय, स्लोगन में प्रीति कुमारी प्रथम, विनीता देवी द्वितीय, विशाखा पटेल तृतीय और निबंध प्रतियोगिता में रीता कुमारी, खुशबू देवी, मुस्कान, सुरुचि कुमारी, सृष्टि कुमारी और गायन प्रतियोगिता में रूबी देवी, अंजू कुमारी और रूबी कुमारी को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. पारू निवासी अंजू कुमारी ने मतदाता जागरूकता अभियान पर विशेष गीत प्रस्तुत किया. धन्यवाद ज्ञापन कविता देवी ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version