Lok Sabha Elections: मुजफ्फरपुर में टिकट की मारामारी, अजय निषाद आये कांग्रेस में, तो दिल्ली गये विजेंद्र चौधरी

Lok Sabha Elections : बिहार में कांग्रेस को महज नौ सीटों पर उम्मीदवार देने हैं लेकिन पार्टी ने अब तक महज तीन उम्मीदवारों के नामों की सूची ही जारी की है. मुजफ्फरपुर सीट पर मारामारी मची है. अजय निषाद के कांग्रेस में आने के बाद विजेंद्र चौधरी दिल्ली प्रवास पर हैं.

By Ashish Jha | April 10, 2024 2:02 PM
an image

मुजफ्फरपुर. बिहार में गठबंधन के तहत कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं, लेकिन अब तक कांग्रेस ने केवल तीन सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस में टिकट को लेकर मारामारी मची हुई है. कांग्रेस ने अब तक इस सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. मौजूदा सांसद अजय निषाद के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आने से यहां का स्थानीय समीकरण भी बदल गया है. कांग्रेस से टिकट के संभावित उम्मीदवार की चिंताएं बढ़ गयी हैं. 13 अप्रैल को टिकट पर अंतिम फैसला हो सकता है.

पार्टी का जो फैसला होगा वो मंजूर

क्षेत्र में इस बात को लेकर चर्चा तेज हैं कि अजय निषाद इस बार कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ सकते हैं. मगर शहर से विधायक विजेंद्र चौधरी की दावेदारी और दिल्ली प्रवास ने पेंच डाल रखा है. वे कुछ दिन पहले तक अपने समर्थकों के साथ लोकसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. जैसे ही निषाद कांग्रेस में आये, विजेंद्र दिल्ली चले गये और आलाकमान के सामने डटे हुए हैं. हालांकि, विजेंद्र ने कहा कि पार्टी का जो फैसला होगा, वो उन्हें मंजूर होगा. पार्टी के आदेश पर वे ही मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ेंगे.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

टिकट कटने के बाद अजय निषाद ने बदला पाला

मुजफ्फरपुर से मौजूदा सांसद अजय निषाद का बीजेपी ने इस बार टिकट काट दिया. उनकी जगह रामभूषण चौधरी को टिकट दिया गया है. टिकट कटने से अजय निषाद नाराज हो गए और पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ले ली. तब से उनके कांग्रेस के टिकट पर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. महागठबंधन के सीट बंटवारे में इस बार यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है. कांग्रेस के सामने यहां से मजबूत प्रत्याशी को उतारना चुनौती बनी हुई है. इसलिए अभी तक पार्टी ने यहां से टिकट की घोषणा नहीं की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version