अनुसंधानक के छुट्टी से लौटने के बाद खोला जायेगा लॉकर प्रतिनिधि, मोतीपुर राजेपुर ओपी क्षेत्र के मीनापुर बंगला टोले में साइबर फ्रॉड के मामले में जब्त लॉकर जल्द खुलेगा. इसके लिए न्यायालय ने दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है. बतौर दंडाधिकारी साहेबगंज प्रखंड के सीओ की प्रतिनियुक्ति हुई है. मामले के अनुसंधानक पारू इंस्पेक्टर के छुट्टी से लौटने के साथ ही लॉकर खुल जायेगा. जानकारी हो कि मीनापुर बंगला टोला निवासी चापाकल मिस्त्री के साइबर फ्रॉड की सूचना पर राजेपुर ओपी पुलिस ने छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस को उक्त घर से करीब 16 लाख रुपये नगद मिले थे. साथ ही कई पासबुक, एटीएम कार्ड, एक बंद लॉकर सहित अन्य कागजात मिले थे. पुलिस ने उक्त मामले में साइबर फ्रॉड का मामला दर्ज करते हुए विकास कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. वहीं मामले के दूसरा आराेपी अभिषेक कुमार अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. मामले के अनुसंधानक ने जब्त लॉकर खोलने के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था. इस आलोक में साहेबगंज के सीओ को न्यायालय ने बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया है. परन्तु अनुसंधानक के छुट्टी से लौटने के बाद बंद लॉकर को खोला जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें