विनाशकारी बांध को जबरन शुरू करने के खिलाफ बुलायी महापंचायत

विनाशकारी बांध को जबरन शुरू करने के खिलाफ बुलायी महापंचायत

By ABHAY KUMAR | March 12, 2025 10:15 PM
an image

बेनीबाद में चास वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के सदस्य व लोग जुटे सरकार जबरन बांध बनायेगी तो 26 मार्च का विधान सभा का घेराव किया जायेगा प्रतिनिधि, गायघाट चास वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा ने बुधवार को बेनीबाद-कटरा मोड़ पर महापंचायत बुलायी़ कई वर्षों से रुके विनाशकारी बागमती बांध को पुलिस के बल पर फिर शुरू करने चर्चा की गयी. आठ वर्ष पूर्व गठित रिव्यू कमेटी की एक बार भी बैठक नहीं हुई और बिना रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट आये बागमती नदी पर बांध जबरन बांधने को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. भाकपा माले के सिकटा से विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि चंपारण के सिकरहना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर के बागमती और कटिहार, पूर्णिया के महानंदा पर बांध का निर्माण इलाके के लोगों की मांग पर नहीं, बल्कि इंजीनियर, ठेकेदार और सरकार में कायम लोगों के स्वार्थों को पूरा करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. इसे सदन में भी मजबूती से उठाया जायेगा और जनता के बल से भी लड़ाई लड़ी जायेगी. गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय ने कहा कि वे लोग अपने संगठन के साथ इस आंदोलन का समर्थन करेंगे. मोर्चा के संयोजक जितेंद्र यादव ने कहा कि हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं. सरकार नहीं मानेगी तो जनबल से काम को रोका जाएगा. कहा कि सरकार बांध को रोके और जल निकासी के रास्ते को विस्तार दे. नहीं तो बांध इस इलाके की खेती और आवास को नष्ट कर देगा. आंदोलन का समर्थन करने के लिए चंपारण में सिकरहना नदी पर बन रहे बांध का विरोध कर रहे मनोज कुमार यादव और तौसीफुर रहमान ने आंदोलन के प्रति एकजुटता जाहिर की और और इसे आगे भी समर्थन देने का संकल्प व्यक्त किया. चास वास मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि अगर सरकार जबरन बांध का निर्माण करने की कोशिश करेगी तो 26 मार्च का विधान सभा का घेराव किया जाएगा. महापंचायत में भाकपा माले के जिला सचिव कृष्ण मोहन, सूरज कुमार सिंह, आफताब आलम, फहद जहां के अलावा उपेंद्र पांडेय, सुनील यादव, बैजनाथ राय, जगरनाथ पासवान, मदन झा, मोहन मिश्र, नीरज ठाकुर, मोनाजिर हसन, राहुल कुमार, रामलोचन सिंह, विवेक कुमार, रविन्द्र सिंह आदि शामिल थे. महापंचायत की अध्यक्षता बैजनाथ मिश्र ने की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version