जयंती पर याद किये गये महाराणा प्रताप

जयंती पर याद किये गये महाराणा प्रताप

By Vinay Kumar | May 9, 2025 8:25 PM
an image

दीपक – 24 मुजफ्फरपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से एसकेएमसीएच रोड स्थित कार्यालय में महाराणा प्रताप की जयंती मनायी. कार्यक्रम में पवन कुंवर, जिलाध्यक्ष अमित सिंह, जिला उपाध्यक्ष सौरभ, जिला युवा उपाध्यक्ष आकाश सिंह राजपूत, जिला युवा प्रवक्ता अभिषेक सिंह, मीडिया प्रभारी अमृत्य राज व ऋतिक सिंह मौजूद रहे. वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप भारतीय इतिहास के एक ऐसे महान योद्धा थे, जिन्होंने अपने आत्मसम्मान व मातृभूमि की रक्षा के लिए मुगलों से कई युद्ध लड़े. हल्दीघाटी का युद्ध उनकी वीरता का प्रतीक है, जहां उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की विशाल सेना का डटकर सामना किया. उनका घोड़ा चेतक भी उनकी वीरता की कहानी का अहम हिस्सा रहा है. महाराणा प्रताप का जीवन हमें निडरता, आत्मबल व देशभक्ति की प्रेरणा देता है. इस मौके पर लोगों ने उनके बलिदान व योगदान को नमन किया और उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. उधर, नागरिक मोर्चा ने खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर महाराणा प्रताप का चित्र रख कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर मोहन प्रसाद सिन्हा, आलोक कुमार अभिषेक मुख्य रूप से मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version