Home बिहार मुजफ्फरपुर बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

0
बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, ग्रामीणों ने बनाया बंधक

रेवाघाट के समीप हुई घटना, पुलिस ने दोनों युवकों को कराया मुक्त प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में एनएच 722 पर रेवाघाट के समीप रविवार की देर रात बाइक की ठोकर से रेवा गांव निवासी वार्ड सदस्य शिवकुमार पासवान के भाई शंकर पासवान (50) की मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक चालक को लोगों के चंगुल से मुक्त कराया़ लोगों ने बताया कि शंकर पासवान (मृतक) रेवा घाट पर गंडक नदी किनारे तरबूज की खेती करता था. रविवार की देर रात तरबूज की देखरेख कर घर लौट रहा था. तभी एक अनियंत्रित बाइक ने रेवाघाट के समीप धक्का मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया, जिससे यातायात बाधित हो गया. घटनास्थल की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. उधर, बंधक बाइक चालक को छुड़ाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. वहीं समाचार लिखे जाने तक शव दुर्घटना स्थल पर पड़ा हुआ था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version