छात्र संवाद : स्नातक पार्ट वन के रिजल्ट में अंग्रेजी की जगह उर्दू विषय का मिला अंक

Marks received for Urdu

By LALITANSOO | April 21, 2025 7:58 PM
feature

फोटो – दीपक – 5

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

विश्वविद्यालय में पुराने गेस्ट हाउस में साेमवार काे छात्र संवाद का आयाेजन किया गया. संवाद में अधिकतर मामले रिजल्ट सुधार के लिए सामने आए. एसएनएस काॅलेज माेतिहारी के छात्र साैरभ कुमार ने स्नातक सत्र 2019-22 में पार्ट वन की परीक्षा दी, लेकिन अंग्रेजी के पेपर में किसी कारण से अनुपस्थित हाे गया. इस वजह से उसका रिजल्ट पेंडिंग हाे गया. उसने दाेबारा केवल अंग्रेजी की परीक्षा दी. इस बार विश्वविद्यालय ने रिजल्ट जारी किया, ताे अंग्रेजी की जगह उर्दू विषय का अंक दे दिया. साैरभ अब रिजल्ट सुधार के लिए काॅलेज से विश्वविद्यालय तक का चक्कर लगा रहा है. छात्र संवाद में उसने रिजल्ट सुधार के लिए आवेदन दिया. कुलानुशासक प्राे. बीएस राय ने संबंधित विभाग काे सुधार कर रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया. छात्र संवाद में कुलानुशासक के साथ ही परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुबालाल पासवान, डिप्टी कंट्राेलर डाॅ. रेनुबाला व डाॅ. आनंद कुमार और गेस्ट हाउस इंचार्ज डाॅ. अमर बहादुर शुक्ला सहित परीक्षा विभाग आइटी सेल के कर्मचारी माैजूद थे.

संशाेधित मार्कशीट के लिए कई ने दिया आवेदन

एमएसकेबी काॅलेज से सत्र 2021-24 की छात्रा राजीया खातून ने आवेदन दिया कि उसके फाइनल रिजल्ट में पार्ट वन का मार्क्स जाेड़कर संशाेधित मार्कशीट जारी किया जाए. राजीया ने पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा दी थी, जिसमें पास हाे गई है. अन्य छात्राें ने भी स्पेशल परीक्षा के रिजल्ट के साथ आवेदन देकर संशाेधित मार्कशीट जारी करने का आवेदन दिया है. विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि परीक्षा विभाग इस पर काम कर रही है. पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा में जाे छात्र सफल हुए है, जल्द ही उनका संशाेधित मार्कशीट संबंधित काॅलेज काे भेज दिया जाएगा. एसएनएस काॅलेज से सत्र 2015-18 की छात्रा सरिता ने डिग्री जारी नहीं हाेने की शिकायत की. बताया कि एक साल से आवेदन करके विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही है. स्नातक सत्र 2019-22 की छात्रा शाहीन खातून एलएनटी काॅलेज में पढ़ती थी. बताया कि उसके पार्ट थर्ड के मार्कशीट पर पार्ट वन और टू का मार्क्स नहीं चढ़ाया गया है. इसके लिए वह पहले भी आवेदन दे चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version