Fire in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में भीषण अगलगी, क्लब रोड के पिज्जा सेंटर जलकर राख

Fire in Muzaffarpur: फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात कही जा रही है.

By Ashish Jha | February 25, 2025 5:05 AM
an image

Fire in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर. शहर के क्लब रोड स्थित एक पिज्जा सेंटर में सोमवार की रात अचानक आग लग गयी. सेकेंड फ्लोर पर लगी आग के बाद मौके पर अफरा- तफरी मच गयी. सेंटर से सभी स्टाफ व ग्राहक बाहर निकल कर अपनी जान बचायी. कुछ ही देर में आग पूरी तरह से सेंटर के अंदर फैल गयी. आग की तेज लपटे व धुआं को देखकर स्थानीय दुकानदार दहशत में आ गए. अगलगी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की चार दमकल मौके पर पहुंची.

शॉर्ट सर्किट होने से लगी आग

जिला सहायक अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मियों के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की बात कही जा रही है. इस घटना में किसी भी स्टाफ या ग्राहक को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं हुई है. सेकंड फ्लोर पर आग लगे होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. बाहर से सीढ़ी लगाकर फायर ब्रिगेड के जवान दूसरे माले पर पहुंचे. इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. देर रात तक क्षति का आकलन नहीं हो पाया है. जिस फ्लोर पर आग लगी थी उसका सारा सामान जलकर खाक हो गया है.

धुआं भरने पर स्टाफ व ग्राहक बाहर भागे

स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, सोमवार की रात अचानक पिज्जा सेंटर से आग की तेज लपटें उठने लगी. इसके बाद शोर मचाते हुए पिज्जा सेंटर के स्टाफ व ग्राहक बाहर आए. आनन- फानन में पिज्जा सेंटर के अंदर रखे गैस सिलेंडर को बाहर निकला गया. सेंटर के नीचे पार्क की गयी बाइक व कार को वहां से साइड कराया गया. शहर के पॉश इलाके में हुई अगलगी की इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में राहगीर व दुकानदार सेंटर के बाहर जमे रहे. सेंटर के अंदर ज्यादा धुआं भरने के कारण कर्मियों का दम घुट रहा था. फायर ब्रिगेड के जवान स्मोक एकजोस्टर मशीन की मदद से पिज्जा सेंटर आग पर काबू पाने में सफल रहे.

Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version