Bihar Weather: सितंबर में झेलनी पड़ रही मई और जून जैसी गर्मी, मौसम विभाग ने बताया कब होगी बारिश
Bihar Weather: मुजफ्फरपुर के लोगों को सितंबर के महीने में मई और जून जैसी गर्मी का एहसास हो रहा है. हालांकि लोगों को जल्द ही गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि कब से बारिश की संभावना है.
By Anand Shekhar | September 23, 2024 9:06 PM
Bihar Weather: मुजफ्फरपुर में सितंबर के दूसरे पखवाड़े का मौसम मई और जून के झुलसाने वाले दिनों की याद दिला रहा है. दिनभर तेज धूप और उमस की वजह से लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है. हालत यह है कि पंखों के साथ एसी और कूलर चलने की रफ्तार तेज हो गयी है. सुबह से शाम तक झुलसाने वाली धूप से गर्मी का सितम जारी है. हालात यह है कि सितंबर के अंत में दिन का पारा 37 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.
25 सितंबर से होगी बारिश
मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत दिन के अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक हो गया है. इस कारण लोग बेचैन हैं. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है. बीते करीब आठ दिनों से दिनों-दिनों पारा में वृद्धि हुई है. रिकॉर्ड के तहत 16 सितंबर को 30 डिग्री सेल्सियस दिन का तापमान था. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आसमान में बादल नहीं बन रहे हैं. ऊपर से वातावरण में हाइ प्रेशर की वजह से इस तरह की स्थिति बनी हुई है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
कतार में लगे सात मरीज बेहोश होकर गिरे
सदर अस्पताल की ओपीडी में कतार में लगे चार मरीज बेहोश होकर गिर पड़े. जांच में दो लोगों में हीट स्ट्रोक के लक्षण मिले हैं. इन मरीजों को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इधर पैथोलॉजी में भी दो मरीज बेहोश होकर गिर पड़े. दोनों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. शाम तक सभी की हालत सामान्य हो गई थी.
अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टरों के कक्ष के बाहर लाइन में लगे थे. इसी बीच फिजिशियन के कक्ष के आगे बेहोश होकर गिर पडे़. स्टाफ उन्हें स्ट्रेचर से इमरजेंसी वार्ड में ले गये. इतने में कतार में लगे तीन और मरीज भी गश खाकर गिर पड़े. उन्हें भी इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. इसी बीच सूचना मिली कि पैथोलॉजी में भी दो मरीज बेहोश होकर गिर गये हैं. इसके बाद उन दोनों को भी इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. ये मरीज सिर में दर्द, उल्टी दस्त के साथ बुखार होने पर ओपीडी में इलाज के लिए आये थे. चारों की हालत सामान्य बतायी गई है. अस्पताल परिसर में गर्मी से बचाव के इंतजाम नहीं हैं. इस वजह से भी मरीजों को दिक्कत हो रही है.
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में हर तरफ बाढ़ से त्राहिमाम
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.