पीएचसी में जनसंख्या नियंत्रण के बताये उपाय

Measures for population control in PHC

By Kumar Dipu | July 16, 2025 8:37 PM
an image

मुजफ्फरपुर.

पीएचसी में जनसंख्या स्थिरता परिवार नियोजन पखवाड़ा आयोजित किया गया. इसके साथ ही मेला भी लगा, जहां दंपतियों को परिवार नियोजन किट दिया गया. ओपीडी में आने वाले मरीजों को जनसंख्या स्थिरता के बारे में जानकारी दी. महिलाओं को जानकारी दी गई कि परिवार नियोजन के उपायाें में अंतरा, छाया, कॉपर टी व पैच का इस्तेमाल कर सकती हैं. इधर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कन्हौली के प्रांगण में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वास्थ्य मेला भी लगा. इसमें नव दंपतियाें को परिवार नियोजन की सामग्री दी गयी. 80 दंपती को परामर्श दिये गये. परिवार नियोजन का साधन उपलब्ध कराया गया. स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने रिबन काट कर किया. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अभिषेक तिवारी, डॉ स्वाति शेखर, डॉ प्रगति राज, दीपक, सरफराजउदीन, अनुपमा, भावना, गौरव व आशा बहन ने योगदान दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version