मुजफ्फरपुर नगर निगम की मेगा नीलामी 28 मार्च को, सब्जी मंडी से पार्किंग तक लाखों की लगेगी बोली
Muzaffarpur Municipal Corporation: नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए नगर निगम ने ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया का आयोजन किया है. बोली लगाने वाले 18 से 25 मार्च तक टेंडर दस्तावेज डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं. तकनीकी बोलियां 25 मार्च को खोली जाएंगी और योग्य बोली लगाने वालों के लिए 28 मार्च को ई-नीलामी आयोजित की जायेगी. चयनित एजेंसी को एक अप्रैल से वसूली का कार्यभार सौंपा जायेगा.
By Paritosh Shahi | March 13, 2025 7:57 PM
Muzaffarpur Municipal Corporation: मुजफ्फरपुर नगर निगम ने नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शहर के प्रमुख सब्जी मंडियों और पार्किंग स्थलों की नीलामी का ऐलान किया है. निगम आयुक्त विक्रम विरकर ने गुरुवार को सार्वजनिक बंदोबस्ती आमंत्रण सूचना जारी की. इस नीलामी में जवाहरलाल रोड स्थित घिरनी पोखर सब्जी मंडी सबसे महंगे दामों पर उपलब्ध है, जिसका न्यूनतम मूल्य 31.57 लाख रुपये निर्धारित किया गया है. इसके अलावा, कटही पुल सब्जी मंडी 14.37 लाख रुपये, सादपुरा सब्जी मंडी 5.18 लाख रुपये और पक्की सराय सब्जी बाजार 14.20 लाख रुपये के न्यूनतम मूल्यों पर नीलाम किए जायेंगे.
नगर निगम के वसूली का हो रहा विरोध
पक्की सराय सब्जी मंडी से अभी वसूली करने में काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बताया जाता है कि स्थानीय लोग खुद वसूली करते हैं. इसलिए, नगर निगम के वसूली का विरोध कर रहे हैं. इधर, शहरी क्षेत्र में पार्किंग की समस्या को देखते हुए, नगर निगम ने मोतीझील फ्लाईओवर के नीचे और बम पुलिस गली पार्किंग स्थलों की नीलामी के लिए 23.28 लाख रुपये का न्यूनतम शुल्क तय किया है. वहीं, ऑटो रिक्शा से एंट्री और पार्किंग शुल्क वसूली के लिए 14.87 लाख रुपये का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.