वीसी से मिलकर बतायीं कोर्स की खामियां

वीसी से मिलकर बतायीं कोर्स की खामियां

By ANKIT | May 7, 2025 8:22 PM
feature

माधव 27

प्रैक्टिकल का सिलेबस ही नहीं है उपलब्ध

बीआरएबीयू के एकेडमिक काउंसिल के नवनिर्वाचित सदस्यों ने कुलपति प्रो डीसी राय से शिष्टाचार मुलाकात की. विवि की शैक्षणिक प्रणाली को प्रभावशाली व समकालीन बनाने के बाबत वीसी से बात की. सामाजिक विज्ञान संकाय से डॉ सौरभ राज, विज्ञान संकाय से डॉ राजेश, वाणिज्य संकाय से डॉ चौधरी साकेत कुमार, मानविकी संकाय से डॉ सुशांत के साथ ही विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक उपस्थित रहे.

शिक्षा की गुणवत्ता पर असर

सदस्यों ने सीबीसीएस प्रणाली से तृतीय सेमेस्टर के एमआइसी में व्याप्त खामियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. बताया कि रसायन विज्ञान व मनोविज्ञान जैसे विषयों में थ्योरी की परीक्षा कराई जा रही है. प्रयोगात्मक विषय होने के बावजूद प्रैक्टिकल परीक्षा का सिलेबस ही मौजूद नहीं है. यह न केवल छात्रों की अकादमिक प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है, बल्कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है.

कोर्स का कंटेंट भी अपडेट हो

एमडीसी, एसइसी, एइसी और वीएसी के विषयों के संदर्भ में भी विस्तृत चर्चा की गयी. सदस्यों ने यह भी सुझाव दिया कि विवि के कई कोर्स में संशोधन किया जाना चाहिये. बदलते शैक्षणिक व औद्योगिक परिदृश्य को देखते हुए कोर्स कंटेंट को अपडेट करना जरूरी है. वीसी ने कोर्स को प्रभावशाली व व्यावहारिक बनाने की दिशा में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया. डीएसडब्ल्यू डॉ आलोक प्रताप सिंह ने हर संभव सहयाेग का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version