MIT मुजफ्फरपुर में रैगिंग को लेकर खूनी संघर्ष, देर रात हॉस्टल में हुआ बवाल

MIT Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज का हॉस्टल बुधवार रात रणभूमि में तब्दील हो गया. रैगिंग विवाद ने छात्रों के बीच हिंसक टकराव का रूप ले लिया. लाठी-डंडे चले, खिड़कियां टूटीं और एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस पहुंची, मगर तब तक सब शांत.

By Anshuman Parashar | May 23, 2025 9:41 AM
an image

MIT Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के नामी इंजीनियरिंग कॉलेज MIT का हॉस्टल बुधवार रात हिंसा का अखाड़ा बन गया. प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी देर रात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. छात्रों के हाथों में रॉड, डंडे और हॉकी स्टिक थीं. हॉस्टल का गेट टूटा, खिड़कियां चकनाचूर हो गईं और फर्श पर खून बिखर गया.

इस संघर्ष में कई छात्र घायल हुए. एक छात्र की कलाई इतनी बुरी तरह कट गई कि उसे तुरंत खून चढ़ाना पड़ा. पहले उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर SKMCH में भर्ती कराया गया.

चुप हैं छात्र, चुप है प्रबंधन

घटना के बाद जब ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक छात्र इधर-उधर छिप चुके थे और माहौल शांत हो चुका था. किसी भी छात्र ने पुलिस को शिकायत नहीं दी. कॉलेज प्रबंधन ने भी अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है. हालांकि, कॉलेज प्रशासन ने घटना की पुष्टि की है और अनुशासन समिति को जांच सौंप दी गई है.

हॉस्टल में हुआ था दो राउंड टकराव

सूत्रों के मुताबिक, शाम में प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों में विवाद हुआ था, जिसे सीनियर छात्रों ने शांत कराया. लेकिन देर रात फिर तीनों बैच आमने-सामने आ गए. छात्रों का कहना है कि हमला सुनियोजित था। कुछ हमलावर कमरे-घरों में घुसकर मारपीट कर रहे थे.

जान बचाने को कमरे में छिपे छात्र

घटना के दौरान कई छात्र जान बचाने के लिए बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में छिप गए. कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने फोन कर पुलिस और कॉलेज प्रबंधन को सूचित किया, लेकिन सहायता देर से पहुंची.

Also Read: बिहार में शिक्षकों की लापरवाही का बड़ा खुलासा, विभागीय जांच से करियर पर मंडराया खतरा

कॉलेज प्राचार्य का बयान

MIT के प्राचार्य ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही अनुशासन समिति गठित कर दी गई है. छात्रों से पूछताछ की जा रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version