मुजफ्फरपुर. पांच महीने से आवंटन के अभाव में शिक्षकों को वेतन नहीं दिए जाने से बिफरे विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी वित्त मंत्री के समक्ष धरना पर बैठेंगे. उन्होंने कहा है कि “हाजिरी लोगे ऐप से और वेतन 6 महीने महीने गैप से ” ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने राज्य सरकार से एक सप्ताह के अंदर आवंटन जारी कर शिक्षकों का भुगतान करने के लिए अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि यदि शिक्षकों का भुगतान नहीं हुआ तो अब वे चुप नहीं बैठ सकते. राज्य सरकार मद से वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षक 5 माह से वेतन के अभाव में त्राहिमाम की स्थिति का सामना करने को मजबूर हैं. राज्य सरकार मद से लगभग 65,000 नियोजित शिक्षकों को वेतन दिया जा रहा था. इनमें लगभग 40,000 शिक्षक सक्षमता परीक्षा के आधार पर विशिष्ट शिक्षक बन गए. इनका भुगतान एचआरएमएस के माध्यम से होना है. शेष लगभग 25,000 शिक्षकों के लिए आवंटन जारी करने की मांग कई बार की जा चुकी है. इसपर शीघ्र आवंटन जारी करने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन पांच महीने से शिक्षक वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें