वित्त मंत्री के समक्ष धरना पर बैठेंगे एमएलसी ब्रजवासी

वित्त मंत्री के समक्ष धरना पर बैठेंगे एमएलसी ब्रजवासी

By ANKIT | May 23, 2025 10:11 PM
an image

मुजफ्फरपुर. पांच महीने से आवंटन के अभाव में शिक्षकों को वेतन नहीं दिए जाने से बिफरे विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी वित्त मंत्री के समक्ष धरना पर बैठेंगे. उन्होंने कहा है कि “हाजिरी लोगे ऐप से और वेतन 6 महीने महीने गैप से ” ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने राज्य सरकार से एक सप्ताह के अंदर आवंटन जारी कर शिक्षकों का भुगतान करने के लिए अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि यदि शिक्षकों का भुगतान नहीं हुआ तो अब वे चुप नहीं बैठ सकते. राज्य सरकार मद से वेतन पाने वाले नियोजित शिक्षक 5 माह से वेतन के अभाव में त्राहिमाम की स्थिति का सामना करने को मजबूर हैं. राज्य सरकार मद से लगभग 65,000 नियोजित शिक्षकों को वेतन दिया जा रहा था. इनमें लगभग 40,000 शिक्षक सक्षमता परीक्षा के आधार पर विशिष्ट शिक्षक बन गए. इनका भुगतान एचआरएमएस के माध्यम से होना है. शेष लगभग 25,000 शिक्षकों के लिए आवंटन जारी करने की मांग कई बार की जा चुकी है. इसपर शीघ्र आवंटन जारी करने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन पांच महीने से शिक्षक वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version