संवाददाता, मुजफ्फरपुर काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखा टोली मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रहे ग्रेजुएशन के छात्र मनीष कुमार के कमरे से अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल फोन और 19 हजार रुपये नकद उड़ा लिए. घटना मंगलवार की सुबह की है.बताया जा रहा है कि मनीष एक साल से यहां रहकर ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. चोरी हुई रकम ट्यूशन टीचर को देने के लिए घर से मंगाई गई थी. छात्र ने बताया कि रात में वह पढ़ाई कर सो गया था. सुबह उठने पर कमरे का दरवाजा खुला मिला और अलमारी से नकद रकम और मोबाइल गायब थे.पीड़ित छात्र ने तत्काल काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. काजीमोहमदपुर थाना प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि सीसीटीवी जांच किया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें