शहर में मॉनसून ने दी दस्तक, बादलों के बीच तापमान में गिरावट से राहत

शहर में मॉनसून ने दी दस्तक, बादलों के बीच तापमान में गिरावट से राहत

By LALITANSOO | June 18, 2025 6:53 PM
an image

दिन-भर बादलों ने लगाया डेरा, लंबे समय बाद लोगों को गर्मी से राहत

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

शहरवासियों के लिए लंबे समय के बाद बुधवार का दिन राहत भरा रहा. बहुप्रतीक्षित मॉनसून ने अपनी दस्तक आखिरकार दे ही दी. दिनभर आसमान में बादलों की उमड़-घुमड़ लगी रही. इससे सूरज की तपिश काफी हद तक कम हो गयी. तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी. शाम होते-होते शहर के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिली. इससे मौसम और भी सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ने पूरी तरह से प्रवेश कर लिया है. विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बताये हैं. अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से कम रहा.वहीं, न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा. इससे रात में हल्की ठंड महसूस की गयी.

आगे कैसा रहेगा मौसम

उत्तरी बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 17 जून को दस्तक दे दी है. इससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में उत्तरी बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. यह मॉनसून का सक्रिय चरण माना जा रहा है, जो कृषि व जलस्तर दोनों के लिए फायदेमंद होगा.अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version