बंदरा़ हत्था थाने की पुलिस ने शनिवार को 17 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की सुबह सुंदरपुर रतवारा में छापेमारी कर 17 लीटर देसी बरामद की गयी़ मौके से धंधेबाज सुनीता देवी और उसके पुत्र पंकज सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि पंकज सहनी के खिलाफ शराब मामले में हत्था और पियर थाने में कई एफआइआर दर्ज है. आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें