मुजफ्फरपुर: पारू खास से पटना का सफर होगा कम खर्चीला, मार्च तक ट्रेन परिचालन शुरू होने की उम्मीद

मुजफ्फरपुर के पारू खास रेलवे स्टेशन से पटना का सफर है तो बहुत दूर नहीं, लेकिन ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. पैसा भी अधिक चुकाना पड़ रहा है.

By Ashish Jha | February 23, 2024 8:19 PM
an image

मुजफ्फरपुर, पारू. पारू खास रेलवे स्टेशन से वैशाली की दूरी महज 16 किमी. है, लेकिन वर्तमान समय में पटना आने-जाने के लिये स्थानीय लोगों को 200 रुपये के करीब किराया देना पड़ता है. जल्द ही इस रूट के लोगों को भारी-भरकम किराये के बोझ से राहत मिलने वाली है. हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना के तहत नवनिर्मित 16 किमी लंबे वैशाली-पारू खास रेलखंड पर जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है. इसको लेकर बीते जनवरी माह में ट्रायल प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.

अभी से काफी कुछ बदलने लगा

ट्रेन परिचालन की कवायद के साथ ही पारू खास के आसपास अभी से काफी कुछ बदलने लगा है. प्रखंड कार्यालय से महज 1.5 किलोमीटर की दूरी पर बने पारू खास रेलवे स्टेशन से वैशाली रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 16 किलोमीटर है. बीच में सिर्फ सरैया हॉल्ट बनाया गया है. ट्रायल के बाद अभी तक स्टेशन कोड निर्गत नही होने से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं है. अधिकारियों के अनुसार कोड निर्गत होने के बाद पैसेंजर ट्रेन मार्च तक चलने की उम्मीद जतायी जा रही है.

बड़ी आबादी को आवागमन में होगी सहूलियत

बड़ी आबादी को आवागमन में सहूलियत पारू खास रेलवे स्टेशन से ट्रेन परिचालन के शुरू होने से बड़ी आबादी को आवागमन में सहूलियत होगी. इस स्टेशन से पारू , मझौलिया, जाफरपुर, बहदीनपुर समेत लगभग आधा दर्जन गांव का सीधा जुड़ाव है. ट्रेन शुरू होने से पटना, हाजीपुर, लालगंज व वैशाली जाना आसान हो जायेगा. जानकारी के अनुसार, देवरिया से नन एसी बस से पटना का किराया 250 रुपये, पारू से 200 रुपये व एसी बस का देवरिया से 300 रुपये, पारू से 250 रुपये पैसेंजर से लिया जाता है. ट्रेन से शुरू होने लगभग 35 से 40 रुपये में पैसेंजर पटना तक का सफर कर सकते हैं.

आसपास जमीन की खरीद-बिक्री तेज, रैक पॉइंट की मांग

पारू खास स्टेशन होने से स्टेशन के आसपास जमीन की खरीद-बिक्री तेज हो गयी है. हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर जिले के निवेशक व व्यवसाय से जुड़े लोगों की इलाके में गतिविधि बढ़ गयी है. दूसरी ओर स्टेशन के आसपास भी छोटे होटल से लेकर अन्य रोजगार की संभावनाएं बढ़ गयी है. दूसरी ओर पारू खास रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट बनाने की मांग पारू के व्यापारियों के द्वारा की गयी है. व्यापारियों का कहना है कि रैक प्वाइंट बन जाने से पारू के मजदूरों को कही भी दूसरे प्रदेशों में कमाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां तक कि क्षेत्र के विकास की रफ्तार भी तेज होगी.

पूरी हो चुकी है ट्रैक पर स्पीड ट्रायल

148 किमी लंबी हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना हाजीपुर-सुगौली नयी रेल लाइन परियोजना 148 किमी. लंबी है. इसी के तहत हाजीपुर से वैशाली तक ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. बीते महीने 24 जनवरी को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा परियोजना का निरीक्षण किया गया. इस मामले में सीआरएस की अनुमति मिलने के बाद ही रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन होगा. ट्रैक पर स्पीड ट्रायल की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version