लीची के पत्तों से जैविक खाद बनायेगा नगर निगम, लोगों से मांगा सहयोग

लीची के पत्तों से जैविक खाद बनायेगा नगर निगम, लोगों से मांगा सहयोग

By Devesh Kumar | June 9, 2025 8:35 PM
an image

::: स्टेशन रोड, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर सहित शहर के कई प्रमुख सड़क के किनारे लीची के पत्तों का लगा है ढेर, गंदगी फैलने व नाला जाम होने की आशंका बढ़ी

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में लीची का मौसम अपने शबाब पर है, लेकिन इसके साथ ही लीची के पत्तों से गंदगी फैल रही है. इसी को देखते हुए मुजफ्फरपुर नगर निगम ने एक अहम पहल की है. निगम ने शहर में, खासकर कंपनी बाग रोड और स्टेशन रोड जैसे इलाकों में, लीची विक्रेताओं द्वारा सड़कों पर फेंकी जा रही पत्तियों से होने वाली गंदगी और दुर्गंध पर चिंता जतायी है. नगर निगम ने इस समस्या को अवसर में बदलने का फैसला किया है. उनका मानना है कि लीची के पत्तों का वैज्ञानिक तरीके से निपटारा कर उन्हें जैविक खाद में बदला जा सकता है. यह न सिर्फ कचरा प्रबंधन का एक व्यावहारिक समाधान होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक बड़ा कदम साबित होगा. इन पत्तों से बनी जैविक खाद कृषि और बागवानी के लिए काफी उपयोगी हो सकती है. इस पहल को सफल बनाने के लिए नगर निगम ने नागरिकों, जैविक खेती में रुचि रखने वाले लोगों, खाद निर्माताओं और पर्यावरण कार्यकर्ताओं से आगे आने की अपील की है कि निगम चाहता है कि लोग इन लीची पत्तियों को इकट्ठा करें और उनका सही इस्तेमाल करें. जो भी इस नेक कार्य में हाथ बंटाना चाहते हैं, वे नगर निगम के सफाई प्रभारी अजय कुमार से मोबाइल नंबर 9304079354 पर संपर्क कर सकते हैं. उन्हें निःशुल्क सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

बॉक्स ::: स्वच्छ शहर, स्वस्थ पर्यावरण के लिए पहल आवश्यक

नगर निगम का मानना है कि यह पहल न केवल शहर को साफ-सुथरा रखने में मदद करेगी, बल्कि लीची उत्पादन से जुड़े कचरा प्रबंधन का एक बेहतरीन उदाहरण भी बनेगी. निगम ने सभी प्रतिष्ठानों, व्यापारियों, किसानों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों से इस पहल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने और लीची पत्तियों के गलत निपटान को रोकने में सहयोग करने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version