चुन्नू ठाकुर गैंग का रहा है शूटर
अजीत राय का आपराधिक इतिहास लंबा रहा है. वह कभी कुख्यात चुन्नू ठाकुर गैंग का सक्रिय शूटर था. पुलिस के मुताबिक, अजीत पर रुन्नीसैदपुर, मिठनपुरा और झारखंड में कई संगीन मामले दर्ज हैं. वह मूलरूप से सीतामढ़ी जिले के महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के गौसनगर गुरदह गांव का निवासी था. मुजफ्फरपुर के जियालाल चौक के पास उसका मकान है, जबकि बड़ा भाई सुजीत दवा की दुकान चलाता है.
पहले से रची गई थी हत्या की साजिश
पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, हत्यारे पहले से ही अजीत के वहां आने की प्रतीक्षा कर रहे थे. जैसे ही अजीत अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा, पीछे से शूटर भी मौके पर पहुंचे और कमरे में घुसते ही गोलियां दाग दीं. घटना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ विनीता सिन्हा और थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान की कोशिश जारी है.
पूर्व में AK-47 से कर चुका है हत्या
पुलिस के अनुसार, पूर्व में अजीत ने मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीन कोटिया मोहल्ला में राम प्रवेश सिंह की एके-47 से हत्या की थी. यह वारदात भी तब हुई थी जब राम प्रवेश अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था. अजीत और उसके साथियों ने उस पर गोलियां बरसा दी थीं, जिसमें रामप्रवेश और उसका ड्राइवर मारा गया था. इस मामले में अजीत जेल भी गया था.
पत्नी से चल रहा था विवाद
अजीत की शादी 2011 में हुई थी, लेकिन बीते दो सालों से उसका पत्नी से विवाद चल रहा था. छोटे भाई रंजीत के मुताबिक, अजीत की गर्लफ्रेंड उसी के गांव की रहने वाली है, जो पहले एसकेएमसीएच में नर्स थी और वर्तमान में शहर के सरैयागंज में वह निजी काम कर रही है.
ALSO READ: Bihar News: बिहार में पुलों की होगी थर्ड पार्टी सेफ्टी ऑडिट, IIT के छात्रों को मिला जिम्मा