Video: मुजफ्फरपुर में लूट पाट का विरोध करने पर तीन लोगों को मारी गोली
मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने लूट पाट का विरोध करने पर तीन लोगों को गोली मार दी है. तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है
By RajeshKumar Ojha | August 24, 2024 10:14 PM
मुजफ्फरपुर के मीनापुर में शनिवार की देर शाम नेउरा में किराना दुकान में लूट के दौरान पल्सर सवार चार अपराधियों के फायरिंग कर दी. जिसमें दुकानदार नंद लाल साह, उसके पुत्र नीरज कुमार व पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर को गोली लग गयी. तीनों को इलाज के लिए बैरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तीनों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की. जानकारी के अनुसार, नंद लाल साह की झपहां से मीनापुर जाने वाली सड़क पर नेउरा में किराना दुकान है. देर शाम दो पल्सर बाइक पर सवार होकर चार अपराधी दुकान पर पहुंचे थे.
दुकान में लूटपाट का विरोध करने पर पहले नंदलाल साह और उनके पुत्र को गोली मार दी. पास ही बैठै पूर्व सरपंच जब वहां पहुंचे तो उन पर भी अपराधियों ने गोली चला दी.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.