Muzaffarpur Crime: बाइक मिस्त्री की मौत पर बवाल, मां ने लगाया हत्या का आरोप, DSP बोली- नशेड़ी था

Muzaffarpur Crime: पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज में मृतक अपने दोस्तों के साथ कुछ देर के लिए गली में रुका है. वह अत्यधिक नशे में था. इसी दौरान अपना बैलेंस खोकर जमीन पर गिर गया. उसके सिर में पीछे चोट लगी थी. परिजन इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले गए. जहां उसकी मौत हो गयी है.

By Paritosh Shahi | March 26, 2025 8:26 PM
an image

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के कन्हौली नाका रोड में किराये के मकान में रहने वाले बाइक मिस्त्री रहमत रेजा (17) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उसकी मां रिजवाना खातून ने बाइक रिपेयरिंग दुकानदार व उसके तीन स्टाफ पर पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना छोटी कल्याणी चौक से सटे बीबीजान लेन की बतायी जा रही है. बाइक मिस्त्री की संदिग्ध मौत की सूचना मिलने के बाद बुधवार को नगर डीएसपी वन सीमा देवी व मिठनपुरा थानेदार रामइकबाल प्रसाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. वहां सीसीटीवी फुटेज खंगाला.

हिरासत में तीन दोस्त

मृतक की मां रिजवाना खातून के हत्या का आरोप लगाने के बाद पुलिस ने तीन दोस्तों को हिरासत में ले लिया है. उसको थाने पर रख कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस की पूछताछ में स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतक युवक मंगलवार की शाम चार बजे के आसपास अपने दोस्तों के साथ नशा कर रहा था. अत्यधिक नशा में होने के कारण वह सिर के बल पीछे गिर गया. उसके नाक व सिर से खून निकलने लगा. वह पानी मांगने लगा तो सामने वाले घर से एक महिला पानी का बोतल लगाकर उसको पिलाया. इसके बाद दोस्त उसको घर पर ले गए.

इसे भी पढ़ें: 13.67 करोड़ की लागत से मुजफ्फरपुर में होगा आम्रपाली ऑडिटोरियम का पुनर्निर्माण, एक साथ बैठ सकेंगे 800 लोग

मां का आरोप तीन माह का वेतन मांगने पर की गयी बेटे की हत्या

रिजवाना खातून का कहना है कि वे लोग मूल रूप से महराजी पोखर के रहने वाले हैं. फिलहाल वे लोग कन्हौली नाका रोड में किराये की मकान में रहते हैं. उनका बेटा पानी टंकी चौक पर एक बाइक रिपेयरिंग दुकान में काम करता था. उसका मालिक पिछले चार माह का वेतन रोक कर रखा था. पुत्र के मांगने पर ईद पर देने की बात कही थी. लेकिन, रुपये नहीं दिया. मंगलवार की सुबह उसका बेटा को घर से दुकान के ही तीन स्टाफ बुलाकर ले गया. उसके साथ बुरी तरह से मारपीट किया. सिर में गंभीर चोट आयी. शाम साढ़े चार बजे उसको लाकर दूसरे माले पर कमरे में सुला दिया. बेटे के कान, नाक व सिर से खून निकलता देखकर उसको एंबुलेंस में लादकर एसकेएमसीएच ले गए. जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें:31 मार्च तक जमा कर लें यह फॉर्म, नहीं तो चली जाएगी जमीन! जानें क्या है पूरा माजरा

सिटी DSP क्या बोली

सिटी DSP वन सीमा देवी ने कहा कि छोटी कल्याणी चौक के समीप से एक लड़के को जख्मी हालत में एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गयी. सीसीटीवी की जांच में युवक अपने दोस्तों के साथ नशे की हालत ठहरा है. इस दौरान वह गली में गिर गया है. उसके सिर में चोट लगी है. उसके दोस्तों ने घर पर छोड़ दिया है. पिटाई करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. तीन दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. परिजन के आवेदन व सभी साक्ष्यों को देखते हुए आगे की कार्रवाई होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version