Muzaffarpur Crime: हथियार के साथ भाभी और देवर का वीडियो हुआ वायरल, अब पुलिस करेगी कार्रवाई
Muzaffarpur Crime: आज कल युवकों के साथ साथ महिलाओं के भी हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं. पुलिस के साथ-साथ आम लोगों के बीच भी महिलाओं के बीच बढ़ी इस प्रवृति के बढ़ने पर चर्चा होने लगी है.
By Ashish Jha | March 16, 2025 10:16 AM
Muzaffarpur Crime:मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में हथियार लहराने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पहले केवल युवकों में यह प्रवृति देखने को मिलती थी, लेकिन हाल के दिनों में देखने को मिल रहा है कि अब लड़कियां भी यह शौक पैदा हो गया है. आज कल युवकों के साथ साथ महिलाओं के भी हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल हो रहे हैं. पुलिस के साथ-साथ आम लोगों के बीच भी महिलाओं के बीच बढ़ी इस प्रवृति के बढ़ने पर चर्चा होने लगी है.
देवर भाभी का वीडियो वायरल
एक तरफ मुजफ्फरपुर पुलिस सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कह रही है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब महिलाओं के भी हथियार लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं भी हथियारों का प्रदर्शन कर रही हैं.
पहचान कर होगी कानूनी कार्रवाई
सूत्रों कर मानें तो वायरल वीडियो हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. वीडियो में एक भाभी और एक देवर अलग-अलग वीडियो में हथियार लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस मामले में मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि दोनों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. महिलाओं में हथियार के प्रति बढ़ते क्रेज को लेकर भी उन्होंने चिंता प्रकट की है.
यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.