Muzaffarpur News: साइबर अपराध की रोकथाम में लापरवाही बरतने पर मुजफ्फरपुर पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं. समन्वय पोर्टल पर देश के अन्य राज्यों से आई 114 Cyber Crime Investigation Assistance Request (CIAR) में से अब तक सिर्फ 10 मामलों का ही निष्पादन हुआ है, जबकि 104 शिकायतें अब भी पेंडिंग हैं.
इस लापरवाही पर साइबर DSP ने जिले के सभी थानेदारों को नोटिस जारी करते हुए सख्त चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो विभागीय अनुशंसा की जाएगी. ये शिकायतें मुख्य रूप से साइबर अपराधियों और संदिग्धों के सत्यापन, नोटिस तामिला, वारंट निष्पादन और शमन कार्य से जुड़ी हैं.
तिरहुत रेंज में सबसे खराब स्थिति मुजफ्फरपुर की
तिरहुत रेंज के चार जिलों में मुजफ्फरपुर सबसे पीछे है. सीतामढ़ी में 44, वैशाली में 41 और शिवहर में 6 शिकायतें पेंडिंग हैं, लेकिन अकेले मुजफ्फरपुर में 104 शिकायतों का कोई निपटारा नहीं हुआ है.
Also Read: बिहार विधानसभा में घुसे 7 आतंकी! तीन धमाकों के बीच सेंट्रल हॉल पर लिया कब्जा, सामने आई मॉकड्रिल की तस्वीर
बिहार में कुल 2889 शिकायतें, टॉप छह में मुजफ्फरपुर
बिहार में अभी तक समन्वय पोर्टल पर कुल 2889 साइबर शिकायतें पेंडिंग हैं. इस सूची में पटना (595), मोतिहारी (138), गया (120), नालंदा (106), बेतिया (113) के बाद मुजफ्फरपुर (104) छठे स्थान पर है.