मुजफ्फरपुर में इंजीनियर हत्याकांड का खुलासा, आरोपियों ने पुलिस के सामने उगले राज

Bihar News: मुजफ्फरपुर में हाईवे पर लूट के दौरान इंजीनियर शिवम कुमार सोनू की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चार बदमाश गिरफ्तार हुए हैं, जिनसे लूटा गया सामान और हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है. आरोपियों ने पुलिस के सामने वारदात की सच्चाई कबूली.

By Anshuman Parashar | April 3, 2025 9:25 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र में हुए इंजीनियर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में लिप्त चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूटे गए लैपटॉप, मोबाइल, पर्स, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और पिकअप वैन बरामद कर लिया गया है. पुलिस उनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

हत्या के पीछे लूट की साजिश

30 मार्च की सुबह करीब 7 बजे तुर्की थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर स्थित बीएड कॉलेज के सामने बिजली कंपनी में कार्यरत इंजीनियर शिवम कुमार सोनू की अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद पुलिस ने तुर्की थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिसके आधार पर चार बदमाशों की गिरफ्तारी हुई. पकड़े गए आरोपियों की पहचान तुर्की थाना क्षेत्र के सुभाष कुमार उर्फ भोला साहनी, सरैया थाना क्षेत्र के विजय सहनी और अजय तथा तुर्की थाना क्षेत्र के धीरज कुमार के रूप में हुई है.

फारबिसगंज से बस से निकले थे शिवम

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि 29 मार्च की रात शिवम फारबिसगंज से बस से निकले थे और कुढ़नी थाना क्षेत्र के केरमा स्थित अपने ससुराल जा रहे थे. बस से उतरने के बाद उन्होंने एक लाइन होटल में चाय पी और फिर पैदल ही ससुराल के लिए निकल पड़े. इसी दौरान हाईवे पर अकेला पाकर अपराधियों ने लूटपाट की और विरोध करने पर चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़े: स्कूल में जाम छलका रहे थे गुरुजी, विडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड

हत्या में शामिल अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूटे गए सामान के अलावा हत्या में प्रयुक्त चाकू और पिकअप वैन भी बरामद की गई है. एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अपराधियों ने लूटपाट के दौरान विरोध करने पर शिवम की हत्या कर दी थी. मामले की गहन जांच की जा रही है और अन्य फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version