Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर में भीषण अग्निकांड, आधा दर्जन से अधिक घर राख

Muzaffarpur Fire: मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड स्थित भीखनपुरा में अचानक लगी आग ने लगभग आधा दर्जन घरों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया.

By Ashish Jha | June 1, 2025 9:13 AM
an image

Muzaffarpur Fire:मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्रखंड स्थित भीखनपुरा में अचानक लगी आग ने लगभग आधा दर्जन घरों को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया. इस भीषण अग्निकांड में लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति भी जलकर खाक हो गई. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड के सदर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर, भीखनपुरा गली नंबर 8 की है. स्थानीय लोगों को कहना है कि अचानक आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

दमकल विभाग के कर्मियों ने बुझायी आग

स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके. इसके बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला और कड़ी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. इस अग्निकांड में उमाशंकर पासवान, रतन पासवान, छोटे लाल पासवान, मुकेश पासवान, राकेश पासवान, राजेश पासवान और सोने लाल पासवान के घर पूरी तरह जलकर राख हो गए हैं. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच की जा रही है.

घटना के वक्त घर में नहीं था पीड़ित परिवार

पीड़ित परिवारों ने बताया कि वे घटना के समय घर पर नहीं थे, तभी अचानक उनके घरों में आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. अग्निकांड की सूचना मिलते ही मुसहरी अंचलाधिकारी ने पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल प्रखंड कार्यालय की ओर से खाने-पीने का सामान उपलब्ध कराया है. जांच पूरी होने के बाद सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी.

Also Read: Bihar Land: बिहार में रिजर्व फैसले का चल रहा खेला, सुनवाई खत्म कर मामला लटका रहे DCLR

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version