फिल्मी अंदाज में हुई थी 20 लाख की चोरी, पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसन को किया गिरफ्तार

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में एक किराए के फ्लैट से 20 लाख की बड़ी चोरी ने सनसनी मचा दी है. मटन शॉप संचालक के घर से नकदी और ज्वेलरी गायब. पड़ोसी महिला पर शक, पुलिस कर रही जांच.

By Anshuman Parashar | April 4, 2025 9:42 PM
feature

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मोतीझील भारत बिरयानी गली में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. मटन दुकान चलाने वाले मोहम्मद रेयाज के चौथे मंजिल स्थित फ्लैट से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति पार कर दी.

शाम को निकले थे रिश्तेदार के घर, रात में टूटा मिला ताला

घटना शाम छह बजे से रात दस बजे के बीच की बताई जा रही है. मोहम्मद रेयाज अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर दावत में गए थे. लौटने पर देखा कि फ्लैट का ताला टूटा है और अलमारी-बक्सा सब तहस-नहस कर दिया गया है. अलमारी से 15 लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी हो चुकी थी.

महिला पड़ोसी पर शक, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध मूवमेंट

पुलिस को शक है कि तीसरे माले पर रहने वाली एक महिला और उसका परिवार इस घटना में शामिल हो सकते हैं. सीसीटीवी फुटेज में महिला रात करीब आठ बजे हाथ में झोला लेकर जाती दिखी है. पूछताछ के लिए महिला, उसका पति और एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया है.

डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से जांच जारी

मौके पर नगर DSP वन सीमा देवी और नगर थानेदार शरत कुमार पहुंचे. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को पटना से बुलाकर वैज्ञानिक जांच कराई गई. घटनास्थल से औजार, रेती, कैंची समेत कई सबूत बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़े: बिहार में शादी के ठीक बाद युवक ने की खुदकुशी, भूत-प्रेत की हैरान कर देने वाली थ्योरी आई सामने

पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

मोहम्मद रेयाज ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला ने पार्टी में गए मोहम्मद रेयाज को फोन कर उनके लौटने का समय भी पूछा था, जिससे संदेह और गहरा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मुजफ्फरपुर न्यूज़ (Muzzafarpur News), मुजफ्फरपुर हिंदी समाचार (Muzzafarpur News in Hindi),ताज़ा मुजफ्फरपुर समाचार (Latest Muzzafarpur Samachar),मुजफ्फरपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Muzzafarpur Politics News),मुजफ्फरपुर एजुकेशन न्यूज़ (Muzzafarpur Education News),मुजफ्फरपुर मौसम न्यूज़ (Muzzafarpur Weather News)और मुजफ्फरपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version